OSGU Conducted Webinar on Enterprising Role of Media in Current Scenario

Webinar on 'Bee keeping and Career opportunity in Apicultureat' at Om Sterling Global University (OSGU)
Webinar on ‘Bee keeping and Career opportunity in Apicultureat’ at Om Sterling Global University (OSGU)
May 1, 2021
Atmanirbhar Bharat
Why IPR is Vital for Atmanirbhar Bharat
May 31, 2021
Webinar on the occasion of PRESS FREEDOM DAY Enterprising Role of Media in Current Scenario

Webinar on the occasion of PRESS FREEDOM DAY Enterprising Role of Media in Current Scenario

प्रेस फ्रीडम डे पर ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी (ओएसजीयू) में मीडिया की भूमिका पर आयोजित किया गया वेबिनार
… ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में ‘वर्तमान परिदृश्य में मीडिया की भूमिका’ पर आधारित वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार के दौरान ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. एन. पी. कौशिक, प्रो वाइस चांसलर प्रो. अजय पोद्दार, विशेषज्ञ डॉ. उमेश आर्य, वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र कंवारी, मीडिया एजुकेटर डॉ. अमित सांगवान व मीडिया हेड राजेश चुघ ने मीडिया की भूमिका व मीडिया की सार्थकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ओएसजीयू के चांसलर डॉ. पुनीत गोयल व प्रो चांसलर डॉ. पूनम गोयल ने वेबिनार आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में मीडिया की अहम् भूमिका है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में तो समाज को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका और भी बढ़ जाती है। वेबिनार के मुख्य वक्ता ओएसजीयू के वाइस चांसलर प्रो. एन. पी. कौशिक ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। इसलिए निष्पक्ष व रचनात्मक पत्रकारिता की आज के दौर में नितांत आवश्यकता है। ओएसजीयू के प्रो वाइस चांसलर प्रो. अजय पोद्दार ने विभिन्न दशकों की पत्रकारिता की तुलना करते हुए कहा कि आज के तकनीकी युग में पत्रकारिता का स्वरूप बिल्कुल बदल गया है।
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के सीएमटी विभाग के प्रोफेसर डॉ. उमेश आर्य ने वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि जहां तकनीकी विकास से सूचनाएं प्राप्त करना सरल हो गया है, वहीं सूचनाओं की निष्पक्षता व सार्थकता पर प्रश्नचिह्न भी लगने लगा है। इसलिए सूचनाओं को ग्रहण करते समय उनका आकलन करना अति आवश्यक है। वक्ता धर्मेंद्र कंवारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए समाचारों के विभिन्न स्वरूपों को सरल ढंग से समझाया। मीडिया एजुकेटर डॉ. अमित सांगवान ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया को सावधानी से समाचार परोसने चाहिएं क्योंकि समाज पर समाचारों का सीधा प्रभाव पड़ता है। वेबिनार का संयोजन मीडिया हेड राजेश चुघ ने किया। वेबिनार से देशभर से प्रतिभागियों ने जुड़कर वर्तमान माहौल में मीडिया की भूमिका व मीडिया के विविध आयामों को समझा।
Enquire Now