Om Sterling Global University (OSGU) celebrated International Yoga Day with a Yoga presentation
– ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी (ओएसजीयू) ने योग प्रस्तुति से मनाया योग दिवस
ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में योग की जीवंत प्रस्तुति देकर योग दिवस मनाया गया। विश्वविद्यालय के सभागार में योग शिक्षकों के मार्गदर्शन में चुनिंदा विद्यार्थियों ने योगासन किए और योग अपनाने का आह्वान किया। खास बात यह रही कि सोशल मीडिया पर योगाभ्यास का लाइव प्रसारण करके अन्य विद्यार्थियों, उनके परिजनों, शिक्षकों एवं समस्त स्टाफ को योग के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर ओएसजीयू के चांसलर डॉ. पुनीत गोयल व प्रो चांसलर डॉ. पूनम गोयल ने कार्यक्रम आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरोग रहने का योग सबसे सशक्त साधन है। नियमित रूप से योग करने वाला इन्सान न केवल स्वस्थ रहता है बल्कि उसे तनाव छू भी नहीं सकता। चांसलर डॉ. पुनीत गोयल व प्रो चांसलर डॉ. पूनम गोयल ने कहा कि ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी (ओएसजीयू) योग की अलख जगा रही है। विश्वविद्यालय में योग से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। योग कार्यक्रम के दौरान ओएसजीयू के वाइस चांसलर प्रो. एन. पी. कौशिक एवं प्रो वाइस चांसलर प्रो. अजय पोद्दार सहित शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।