Euphoria… Welcoming the Freshers …Program held at Om Sterling Global University (OSGU)
– ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी (ओएसजीयू) में यूफोरिया कार्यक्रम आयोजित
विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में यूफोरिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि विभिन्न स्पर्धाओं में पुरस्कार जीतकर अपने हुनर का लोहा भी मनवाया। ओएसजीयू के यूफोरिया कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. पुनीत गोयल व प्रो चांसलर डॉ. पूनम गोयल मुख्यातिथि रहे। इस अवसर पर वाइस चांसलर प्रो. एन. पी. कौशिक, प्रो वाइस चांसलर प्रो. अजय पोद्दार, रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार एवं डीन, एचओडी व पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
मुख्यातिथि डॉ. पुनीत गोयल ने कहा कि ओएसजीयू में देशभर से ही नहीं बल्कि अन्य देशों के विद्यार्थी भी शिक्षाध्ययन करते हैं। उन्होंने कहा कि सुखद भविष्य के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत से गुरेज नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. पूनम गोयल ने कहा कि समय कभी लौटकर नहीं आता, इसलिए विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया।
यूफोरिया में जहां एक ओर हरियाणवी व पंजाबी संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहीं, वहीं दक्षिण भारतीय व नेपाली संस्कृति भी नृत्य के माध्यम से मंच पर जीवंत हो उठी। विद्यार्थियों के मध्य रैंप वॉक, व्यक्तित्व एवं प्रस्तुति पर आधारित प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
– इस प्रतियोगिता में सुशील व सुहासी को ‘मिस टेलेंट’ एवं हरिओम व जश्वेश को ‘मिस्टर टेलेंट’ के खिताब से नवाजा गया।
– ज्योति, हेमलता, सुशील व अंशिका ‘मिस इव] बनी जबकि ऋषभ, हरिओम, जतिन व सुरेंद्र सिंह को ‘मिस्टर इव’ बनने का अवसर मिला।
– विभिन्न आयामों पर खरा उतरने के बाद प्रीति को ‘मिस यूफोरिया’ एवं सुमित को ‘मिस्टर यूफोरिया’ के खिताब से नवाजा गया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य, शायरी, गायन व कॉमेडी आदि विभिन्न विधाओं पर आधारित बेजोड़ प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।