ओ.एस.जी.यू. में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफ.डी.पी.) का सफलतापूर्वक समापन

ओएसजीयू में वार्षिक राज्यस्तरीय प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता: पंचम सत्र – 24 का भव्य समापन
January 22, 2024
ओ.एस.जी.यू  वार्षिक उत्सव का हिस्सा बने रोशन प्रिंस
February 29, 2024

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय तथा वैश्य कॉलेज, भिवानी हरियाणा प्रदेश के सयुक्त तत्वावधान में “शिक्षण और अनुसंधान में गुणवत्ता और तकनीकी वृद्धि” ( राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020) विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इससे पहले प्रोग्राम के अंतिम दिन के पहले सत्र में बाहरी विशेषज्ञ के रूप में डॉ. निशिकांत (प्रोफेसर बीआईटी मेसरा, रांची) ने अपने सम्बंधित विषयो( एंटरप्रेन्योरशिप एंड हॉस्पिटैलिटी) पर व्याख्यान दिए और हॉल में मौजूद और ऑनलाइन माध्यम से जुड़े शिक्षकों से एफ.डी. पी. के विषयो पर चर्चा की। उन्होंने शैक्ष‌णिक गतिविधियों से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां भी सांझा की। प्रोग्राम के अंतिम दिन के संध्या सत्र में विशेषज्ञ प्रो बी.के. पुनिया ( फॉर्मर वाइस चांसलर, एमडीयू रोहतक) ने शिरकत की। उन्होंने सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा की शिक्षा एक ऐसा कार्य है जिसमे किसी भी शिक्षक को निष्पक्ष भाव से सेवा करनी का चहिए। एफडीपी के समापन पर विश्विद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल ने इस सफल आयोजन के लिए ओएसजीयू और वैश्य कॉलेज को बधाई दी। यह पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शिक्षकों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ और कहा की ओ.एस.जी.यू. में इस प्रकार के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे। इस अवसर पर विश्विद्यालय के कुलपति डॉॅ एन. पी. कौशिक तथा प्रति-कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने व कुलसचिव डॉ विनोद कुमार ने भी अपने प्रसन्नता व्यक्त की ओर सभी को इस प्रोग्राम के समापन पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की इस प्रोग्राम में शिक्षकों ने काफ़ी रूचि दिखाई और एफडीपी प्रोग्राम से सभी शिक्षकों के ज्ञान में वृद्धि हुई है। इसी कड़ी में वैश्य कॉलेज के प्रिंसिपल श्री संजय कुमार गोयल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और उपस्थित सभी शिक्षकों को इस भव्य कार्यक्रम की बधाई दी। इस प्रोग्राम का समापन उपस्थित सभी ने राष्ट्रीय गान के गुणगान से किया। यह प्रोग्राम डा महेंद्र पूनिया की देखरेख में सम्पन्न हुआ। मंच का संचालन शिक्षक नीरज तनेजा ने किया।

Enquire Now