ओ.एस.जी.यू में हवन के साथ शुरू हुआ नया सत्र

ओ.एस.जी. यू. ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
September 8, 2024
Program organized at OSGU on the occasion of Engineers Day
September 16, 2024

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय में ओ.एस.जी.यू की परम्परा के अनुसार 10 सितंबर मंगलवार को हवन का अयोजन किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय की प्रगति तथा समृद्धि की प्रार्थना की गई। विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल ने नए सत्र के विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होने बताया कि इस नए सत्र में कई नए पाठयक्रमों को शामिल किया गया है। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय की यह गौरवशाली परम्परा विगत वर्षों की तरह आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने सभी शिक्षकों को कहा की हम सभी को विश्वविद्यालय की प्रगति व हित के लिए निरंतर कार्यरत रहना चाहिए। इसी के साथ हवन के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि इससे आगामी सत्र के विद्यार्थियों को देवाशीष के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अंतनिर्हित मूल्यों के बारे में जानकारी मिलती है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक व प्रति-कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर भी ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए लगातार काम कर रहा है ताकि एक बेहतर समाज व राष्ट्र का निर्माण हो सके। विद्यार्थियों का कर्त्तव्य बनता है कि वे अनुशासन में रहते हुए एकाग्रता के साथ अपनी पढ़ाई करें और साथ ही विश्वविद्यालय में करवाई जा रही अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लें। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन, शिक्षक और विद्यार्थी मौजुद रहे। सभी ने हवन कुण्ड में सामुहिक आहुति देकर विश्वविद्यालय की प्रगति और विद्यार्थियों उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Enquire Now