ओ.एस.जी. यू. में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

ओ.एस.जी.यू  में “नवीन शिक्षण और अनुसंधान पद्धति” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
August 12, 2024
ओ.एस.जी.यू. में धूम-धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
September 5, 2024

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय के चांसलर डा पुनीत गोयल और प्रो चांसलर पूनम गोयल के नेतृत्व में 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विश्विद्यालय
के प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसी अवसर पर विश्विद्यालय के चांसलर व प्रो चांसलर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का प्रारंभ प्रो चांसलर डा पूनम गोयल एवम कुलपति एन पी कौशिक ने ध्वजा रोहण के साथ किया। प्रो चांसलर डा पूनम गोयल ने विद्यार्थियो, शिक्षको और विश्विद्यालय के सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुए आजादी की उन पलों को याद किया। देश की 78वी वर्षगांठ मनाते हुए विश्विद्यालय के कुलपति डा. एन पी कौशिक ने कहा हर व्यक्ति के मन में देश प्रेम की भावना हमेशा रहनी चाहिए। हमारे देश का भविष्य युवाओं के हाथ में होता है और युवा अपने देश को विकास और प्रगति के राह पर लेकर चले।विश्विद्यालय के प्रति कुलपति डा. राजेंद्र सिंह छिल्लर ने सभी को बधाई देते हुए आज़ादी के लिए शहीद हुए जवानों को नमन किया। ध्वजा रोहण के अवसर पर सभी विभागों के डीन, शिक्षक और विश्विद्यालय के अधिकारी मौजूद रहे तथा सभी को बधाई देते हुए मिठाई बांट कर आज़ादी दिवस मनाया।

Enquire Now