ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय में 2 मई को सेंसेशन सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड मोहाली द्वारा इंजीनियरिंग एंड प्रौद्योगिकी और कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के अंतिम वर्ष और पास हो चुके विद्यार्थियो का चयन करने के लिए एक प्लेसमेंट ड्राइव का अयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव का उद्देश्य विद्यार्थियों को रोज़गार उपलब्ध करवाना था। इस खास अवसर पर विश्विद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और मेहनत और लग्न से काम करते हुए हमेशा जिंदगी में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। चांसलर डॉ पुनीत गोयल ने बताया की ओ.एस.जी.यू में समय समय पर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है जिसकी सहायता से युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलती है। प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल ने कहा की विश्विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम अयोजित करवाए जाते है जिससे विद्यार्थियो के ज्ञान में इज़ाफा होता है। इस प्रोग्राम में सेंसेशन सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की एचआर राजवंत कौर और फाउंडर मैंबर राहुल आध्या भी मौजूद रहे, उन्होंने विद्यार्थियो को अपनी कंपनी की सम्पूर्ण जानकारी सांझा की और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। विश्विद्यालय के कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक और प्रति-कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने सेंसेशन सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से आए हुए अतिथियों को प्लांट्स देकर सम्मानित। इस प्लेसमेंट ड्राइव के संचालक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के इंचार्ज डॉ अमित नांदल ने बताया की इस प्लेसमेंट में ड्राइव में वेब डेवलपर, वेब डिज़ाइनर, सॉफ्टवेयर टेस्टर और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट जॉब से संबंधित विद्यार्थियो का चयन किया गया। इस प्रोग्राम के दौरान लगभग 65 विद्यार्थियो ने इस प्रतिस्पर्धा में इंटरव्यू दिया। आए हुए अतिथियों ने विश्विद्यालय कैंपस और विश्विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। सेंसेशन सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की एचआर राजवंत कौर ने कहा की विश्विद्यालय का प्रबंधन काफी अच्छा है जो विद्यार्थियो की नीव को मजबूत बनाने में मदद कर रहा है। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के साथ साथ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग से इंजीनियर सोनू कंबोज, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग से डॉ युवराज और रोहित ग्रोवर ने अपना अहम योगदान दिया।