ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय और जिला विधिक प्राधिकरण केन्द्र के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर सुलखनी गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रोग्राम विश्विद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। विश्विद्यालय के चांसलर व प्रो चांसलर ने सभी को इस ख़ास दिवस की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो का ध्यान कानूनी साक्षरता की ओर केंद्रित करना था। इसी के साथ बताया गया की एक आम नागरिक अपने अधिकारों को किस प्रकार समझ एवं प्राप्त कर सकता है। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और सचिव जिला विधि प्राधिकरण केन्द्र, हिसार ) और वशिष्ठ अतिथि के रूप में बी.एस. सहरावत (चेयरमैन गायत्री पब्लिक स्कूल) में रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगो को कानूनी साक्षरता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया और इसी के साथ जिला विधिक प्राधिकरण केन्द्र से मिलने वाले लाभों की जानकारी सांझा की । विश्विद्यालय के कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक और प्रति-कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने इस दिवस की बधाई देते हुए सभी को संबोधित किया और बताया की आज भी कई लोग अपने अधिकारों से वंचित रह जाते है और इस प्रोग्राम का उद्देश्य सभी को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। ओ.एस.जी. यू. के कानूनी अध्ययन विभाग के एच.ओ.डी ऐडवोकेट नीरज तनेजा भी इस प्रोग्राम में मौजूद रहे और सभी को कानूनी साक्षरता से संबंधित जानकारी सांझा की। इसी के साथ कानूनी अध्ययन विभाग के विद्यार्थियों ने भी प्रोग्राम में उपस्थित सभी लोगो को भाषण देकर जागरूक करने का प्रयास किया। कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक द्वारा मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार का स्वागत किया गया इसी के साथ विश्विद्यालय और मूट कोर्ट का भ्रमण किया व विश्विद्यालय की सराहना की। उन्होंने कहा की विश्विद्यालय विधार्थियों के भविष्य को उज्ज्वल में अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए ऐडवोकेट कुश आहूजा और ऐडवोकेट सचिन गोयल ने अपना अहम योगदान दिया और लॉ विभाग से सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी प्रोग्राम में मौजूद रहे।