ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी संस्थान का मूलभूत स्थापना दिवस
मनाया गया
ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी संस्थान का मूलभूत स्थापना दिवस 12 दिसंबर 2020 को मनाया गया। इस अवसर पर चांसलर डॉ. पुनीत गोयल एवं प्रो चांसलर डॉ. पूनम गोयल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ओएसजीयू शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि ओएसजीयू ने इतने कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है और यह निरंतर प्रगति की राह पर अग्रसर है।
स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। ओएसजीयू के वाइस चांसलर प्रो. एन.पी. कौशिक एवं प्रो वाइस चांसलर प्रो. अजय कुमार पोद्दार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान शिक्षकों की भूमिका विषय पर आधारित संगोष्ठी भी आयोजित की गई।