Padma Shri Sh. Yogeshwar Dutt Awarded to players of Om Sterling Global University (OSGU)

National Yoga Conference at Om Sterling Global University
National Yoga Conference at Om Sterling Global University Hisar
April 16, 2021
Euphoria Program held at Om Sterling Global University (OSGU)
Euphoria Program held at Om Sterling Global University (OSGU)
May 24, 2021
Padma Shri Sh. Yogeshwar Dutt Awarded to players of Om Sterling Global University (OSGU)

Padma Shri Sh. Yogeshwar Dutt Awarded to players of Om Sterling Global University (OSGU)

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी (ओएसजीयू) के खिलाडिय़ों को पद्मश्री योगेश्वर दत्त ने किया पुरस्कृत
‘इनथ्यूजि़या’ खेल स्पर्धा में टैगोर हाउस बना ओवरऑल चैंपियन, मनीष व प्रीति चुने गए बेस्ट एथलीट

नशे से दूर रहने एवं अनुशासन बनाए रखने की शपथ के साथ ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी की वार्षिक खेल स्पर्धा ‘इनथ्यूजि़या’ का समापन हुआ। समापन समारोह में पद्मश्री ओलंपियन योगेश्वर दत्त मुख्यातिथि थे जबकि क्रीड़ा भारती के संगठन मंत्री उमेश कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर ओएसजीयू के चांसलर डॉ. पुनीत गोयल, प्रो चांसलर डॉ. पूनम गोयल, वाइस चांसलर प्रो. एन. पी. कौशिक, प्रो वाइस चांसलर प्रो. अजय पोद्दार एवं रजिस्ट्रार डॉ. विनोद कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रसिद्ध कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने सभी विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस स्पर्धा में टैगोर हाउस ओवरऑल ट्राफी जीतकर ओवरऑल चैंपियन बना जबकि दयानंद हाउस रनर अप रहा। फार्मास्यूटिकल साइंस का छात्र मनीष कुमार एवं योगा एंड नेचुरोपैथी कि छात्रा प्रीति बेस्ट एथलीट चुने गए।
इस अवसर पर मुख्यातिथि योगेश्वर दत्त ने अपने खेल जीवन के संस्मरण साझा करते हुए कहा कि जीवन में हार-जीत तो चलती रहती है लेकिन कोशिश में कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हार न मानने की जिद ही जीत है।
इस दौरान ओएसजीयू के चांसलर डॉ. पुनीत गोयल ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी नाम कमा रहे हैं। खेलों के प्रति रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा समुचित संसाधन मुहैया करवाए जाते हैं। समारोह के दौरान प्रो वाइस चांसलर डॉ. अजय पोद्दार ने ‘इनथ्यूजि़याÓ खेल स्पर्धा की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए खेलों के महत्व को समझने का आह्वान किया।

(ओएसजीयू) की ‘इनथ्यूजि़या’ खेल स्पर्धा के परिणाम –
– शतरंज (पुरुष) प्रतियोगिता में दयानंद हाउस का सागर प्रथम एवं विवेकानंद हाउस का जी. प्रशांत द्वितीय रहा। शतरंज (महिला) प्रतियोगिता में भगत सिंह हाउस की रीना प्रथम एवं टैगोर हाउस की स्नेहा द्वितीय रही।
– 400 मीटर दौड़ (पुरुष) में दयानंद हाउस के कमल ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि विवेकानंद हाउस का प्रशांत द्वितीय एवं टैगोर हाउस का मनदीप तृतीय रहा।
400 मीटर दौड़ (महिला) में भगत सिंह हाउस की प्रीति ने बाजी मारी जबकि दयानंद हाउस की प्रियंका दूसरे स्थान पर रही।
– लंबी कूद (पुरुष) में दयानंद हाउस का रमना रेड्डी प्रथम रहा, विवेकानंद हाउस का अक्षय द्वितीय एवं टैगोर हाउस का सूर्या तृतीय पर रहा। लंबी कूद (महिला) में भगत सिंह हाउस की प्रीति प्रथम, दयानंद हाउस की अंशु द्वितीय एवं विवेकानंद हाउस की दिव्या तृतीय रही।
– कैरमबोर्ड (महिला) में विवेकानंद हाउस की दिव्या ने बेहतरीन प्रदर्शन से पहले स्थान पर कब्जा किया जबकि दयानंद हाउस की सुमन्या को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
4 गुणा 400 मीटर रिले रेस (पुरुष) में टैगोर हाउस प्रथम एवं विवेकानंद हाउस द्वितीय स्थान पर रहा।
– चक्का फेंक (पुरुष) में टैगोर हाउस का मनीष प्रथम, विवेकानंद हाउस का अनूप द्वितीय एवं भगत सिंह हाउस का दानिश तृतीय स्थान पर रहा। चक्का फेंक (महिला) स्पर्धा में टैगोर हाउस की नितेश प्रथम एवं दयानंद हाउस की अंशु द्वितीय रहे।
– भाला फेंक (पुरुष) प्रतियोगिता में टैगोर हाउस का मनीष पहले स्थान पर रहा जबकि विवेकानंद हाउस का अक्षय शर्मा दूसरे स्थान पर रहा। दयानंद हाउस का रमन्ना रेड्डी तीसरे स्थान पर आया। भाला फेंक (महिला) में विवेकानंद हाउस की दिव्या प्रथम एवं टैगोर हाउस की नितेश द्वितीय स्थान पर रही।
– क्रिकेट (पुरुष) में टैगोर हाउस प्रथम स्थान पर रहा जबकि दयानंद हाउस द्वितीय स्थान पर रहा।

Enquire Now