एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (ए. आई. यू) द्वारा ओ. एस. जी. यू में 8 फरवरी से होगा 38वां “विरसा गूंज” इंटर यूनिवर्सिटी नोर्थ-वेस्ट जॉन यूथ फेस्टिवल

3 week workshop organised in OSGU on “Cyber ​​Security”
December 19, 2024
Om Sterling Global University is buzzing with excitement and activity as the final preparations for the 38th AIU North-West Zone Youth Festival take shape. Every corner of the campus reflects the enthusiasm and dedication of students.
February 4, 2025

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय हमेशा अपने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए और उन्हें अपनी कलात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए सुविधाएं और बेहतर मंच प्रदान करने में विश्वास रखता है। विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर डॉ पुनीत गोयल एवं प्रो-चांसलर डॉ पूनम गोयल ने कहा कि हमें यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी ने 38वें इंटर यूनिवर्सिटी नोर्थ वेस्ट जॉन यूथ फेस्टिवल (विरसा गूंज) आयोजित करवाने के लिए ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्वविद्यालय को अधिकृत किया है। विरसा गूंज का भव्य आयोजन 8 फरवरी से 12 फरवरी 2025 के दौरान विश्वविद्यालय प्रागंण में किया जाएगा। इस आयोजन में पूरे नोर्थ वेस्ट जॉन (दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान) के 150 से अधिक विश्वविद्यालयों को प्रतिस्पर्धा में शामिल किया गया है। इस शुभ अवसर पर उन्होनें भारतीय विश्वविद्यालय संघ का आभार व्यक्त करते हुए. ओ. एस. जी. यू के पूरे परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने विश्वविद्यालय के साथ समय-समय पर अधिवेशन शुरू कर दिए है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एन पी. कौशिक एवं प्रति कुलपति डॉ राजेन्द्र सिंह छिल्लर ने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सभी माननीय अधिकारी गण भी इस यूथ फेस्टिवल में उपस्थित होंगे। इस क्षेत्र में आने वाले लगभग सभी विश्वविद्यालयों को सुचना पत्र भेज दिए गए है तथा प्रतिभागी विश्वविद्यालयों को सूचना भी प्राप्त हो गयी है। इस कार्यक्रम में हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी एवं वेस्टर्न कल्वर के साथ-साथ क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, रंगोली, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग या पेंटिंग से संबंधित प्रतियोगिता का अद्‌भूत प्रदर्शन देखने को मिलेगा। कुलपति महोदय ने यह भी बताया कि इस युवा महोत्सव में कुल 27 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है. जिन्हें पाच मुख्य भागों में बांटा गया है। जिसमें संगीत, नृत्य, साहित्यिक गतिविधिया, विवेटर एवं फाईन आर्ट है।

कार्यक्रम का शुभारंभ 8 फरवरी को सभी टीमों के द्वारा सांस्कृतिक शोभा यात्रा से होगा। इस शोभा यात्रा में भी सभी टीमें अपने सास्कृतिक कौशल का प्रदर्शन करेंगी। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह में माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय हरियाणा मुख्यअतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में मार्क फैजी इंडो जर्मन, चौबर ऑफ हरित ऊर्जा के वाणिज्य व श्री सुरेंद्र पुनिया प्रदेश महासचिव भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के रूप में शिरकत करेंगे। विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी इस यूथ फेस्टिवल को लेकर काफी उत्साहित है। विश्वविद्यालय की टीम भी इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी। यूथ फेस्टिवल के अयोजन सचिव डॉ राकेश धीमान ने बताया कि इस इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल से विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा क्योंकि इस फेस्टिवल के सहयोग से विधार्थी नेशनल और इंटरनैशनल यूथ फेस्टिवल में भाग ले सकते है। इसी के साथ यूथ फेस्टिवल का सर्टिफिकेट विधार्थियों को जॉब दिलवाने में सहायता करता है। इसी के साथ बताया की कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है और यूथ फेस्टिवल के प्रतिभागियों के ठहरने एवं आयोजन सम्बंधित अन्य सभी व्यवस्थाओं का भी पूरा कर लिया गया है। ओम स्टर्लिंग ग्लोबल, विश्वविद्यालय इस भव्य आयोजन को करवाने के लिए परिपूर्ण है तथा सभी शिक्षकगण एवं गैर शिक्षकगण इस यूथ फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए अपना अहम योगदान दे रहे है।

Enquire Now