International Women’s Day celebrated at Om Sterling Global University, Hisar

Poster Winner at Om Sterling Global University organized Poster Competition.
Om Sterling Global University awarded the winner of the poster competition by giving cash and citation. Chancellor of OSGU, Honourable Dr. Punit Goyal awarded poster winner Ms Anju.
February 16, 2021
Pharmaceutical Lab
Career in Pharmacy after 12th
March 19, 2021
International Women's Day was organized in the premises of Om Sterling Global University, Hisar

International Women's Day was organized in the premises of Om Sterling Global University, Hisar

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को इस अवसर पर ओएसजीयू की तरफ से विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. पुनीत गोयल एवं प्रो चांसलर डॉ. पूनम गोयल ने संयुक्त रूप से कहा कि महिलाएं अपने हुनर व कौशल से नित्त नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। शिक्षा, खेल एवं व्यवसाय से लेकर हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षित नारी समाज के उत्थान में विशेष योगदान दे सकती है, इसलिए अभिभावकों को अपनी बेटियों को हर हाल में शिक्षित करना चाहिए। अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की निदेशक डॉ. गीतिका दुग्गल कार्यक्रम की मुख्यातिथि थी और सुनिधि सपरा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं। इस दौरान वाइस चांसलर प्रो. एन. पी. कौशिक, प्रो वाइस चांसलर प्रो. अजय पोद्दार, शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
महिला दिवस पर ओएसजीयू के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें शिक्षकों व विद्यार्थियों ने बेजोड़ प्रस्तुतियां देकर सभी का दिल जीत लिया। हरियाणवी, पंजाबी एवं दक्षिण भारतीय संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत करके विद्यार्थियों ने खूब तालियां बटोरी। नेपाली संस्कृति से ओतप्रोत नृत्य देखकर तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इसके अलावा कविता वाचन, गीत गायन एवं योग प्रदर्शन से भी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने खूब वाहवाही लूटी।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में महिलाओं की भागीदारी निश्चित करने हेतु महिला एवं पुरुष शिक्षकों का अनुपात सुनिश्चित किया गया है। ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में स्नात्तक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी स्तर के बहुत से पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हंै। यहां पर देशभर के विभिन्न राज्यों के ही नहीं बल्कि अन्य देशों के विद्यार्थी भी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं

Enquire Now