ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय तथा
इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च,आई सी एच आर, दिल्ली (यूनिट ऑफ मिनिस्ट्री एजुकेशन) के तत्वाधान में “पर्यावरण और समाज: अतीत और वर्तमान में महत्वपूर्ण विषय पर ऑफलाइन माध्यम से राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ 8 जून को किया गया । विश्विद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल ने खुशी जाहिर करते हुए इस कॉन्फ्रेंस के लिए शुभकामनाएं दी। यह कॉन्फ्रेंस दो दिन( 8 और 9 जून ) तक चलेगी। आज संगोष्ठी में देश के अलग अलग स्थानों से विशेषज्ञों द्वारा संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। इस राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में डॉ. जयवीर धनखड़, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष , इतिहास विभाग, एमडीयू, रोहतक मुख्य अतिथि और प्रो. राजेश धनखड़, डीन लाइफ साइंसेज एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग, एमडीयू, रोहतक ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन. पी. कौशिक ने शोधार्थियों को पर्यावरण संरक्षण एवं समाज के सतत विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनो के सीमित दोहन एवं उचित उपयोग पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाली पीढियों के सुखी जीवन के लिए आज से ही संसाधन संरक्षित करने होंगे प्रति कुलपति प्रो राजेंद्र सिंह छिल्लर ने बधाई देते हुए कहा की इस प्रकार की कॉन्फ्रेंस से शोधार्थियों के ज्ञान में इज़ाफा होगा तथा वातावरण से संबंधित जागरूकता पैदा करने में मदद मिलेगी। संगोष्ठी में विभिन्न शोधार्थियों द्वारा 35 रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किए गए। इस संगोष्ठी का संचालन डॉ महेंद्र पूनिया, डीन करिकल्यूम तथा शिक्षक डा.मीनाक्षी मोहन तथा मंच संचालन एडवोकेट नीरज तनेजा द्वारा किया गया ।