ओ.एस.जी.यू में धूम धाम से हुई फेयरवेल पार्टी – हस्ता ला विस्टा

ओ.एस.जी.यू में दो दिवसीय इंटरनेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का भव्य समापन
April 23, 2024
ओ.एस.जी.यू में प्लेसमेंट ड्राइव का अयोजन 65 विद्यार्थियो ने दिए इंटरव्यू
May 3, 2024

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय में गत दिवस 24 अप्रैल बुधवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर विश्विद्यालय के चांसलर डॉ. पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ. पूनम गोयल ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  चांसलर डॉ पुनीत गोयल ने पास आउट होने वाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, कहा कि पास आउट होने के बाद भी विद्यार्थी कभी भी अपनी पढ़ाई के दौरान की यादें ताजा करने के लिए ओ.एस.जी.यू  कैम्पस आ सकते है आप सभी का स्वागत है। इसी के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को एक ईमानदार और सफल उद्यमकर्त्ता (एंटरप्रेन्योर) बनने का मार्ग दिखाया। वही प्रो चांसलर डॉ. पूनम गोयल ने अपने सम्बोधन में कहां कि आज बेहद खुशी का दिन है हमारे अंतिम वर्ष के विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने जीवन में आगे बढ़ सफलता की तरफ अग्रसर होगें। उन्होंने कहा कि साथ ही ये बहुत भावनात्मक क्षण भी है क्योंकि वर्षों से ओएसजीयू कैम्पस में पढ़ाई कर रहे अनेक विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी होने पर अब कैम्पस छोड़ना पड़ेगा ताकि वो पढ़ाई पूरी होने से लेकर सफल होने तक की विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजर कर सफल हो सके। कार्यक्रम में विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. एन. पी. कौशिक ने कहा कि हमें उम्मीद है कि ओ.एस.जी.यू में सभी सुविधाओं के साथ आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा। सभी विद्यार्थी पूरे आत्मविशवास के साथ आगे बढ़े। इसी कडी में विश्विद्यालय के प्रति कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उनका उत्साह वर्धन कर बधाई दी। उन्होंने कहा विद्यार्थी जीवन बहुत अमूल्य होता है यह समय हमारे पूरे जीवन की नीव को निर्धारित करता है, हर विद्यार्थी को इस समय का सदुपयोग करना चाहिए। इस दौरान अलग अलग राज्यों से शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों द्वारा अपनी अपनी कला का प्रर्दशन करते हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने डांस सहित रेम्प वोक, की भी प्रस्तुतियां दी। मिस फेयरवेल महक व मिस्टर फेयरवेल अनुज पांडे, मिस्टर हैंडसम कुलदीप सोनी व मिस ब्यूटीफुल सृष्टि, मिस पर्सनैलिटी पूजा व मिस्टर पर्सनैलिटी मानव, और मिस टैलेंट मोनिका व मिस्टर टैलेंट नावेद को चुना गया। कार्यक्रम में सभी ने सामूहिक भोजन का भी आन्नद लिया। कार्यक्रम में द्वितीय और अंतिम वर्ष के सभी विभागों के विद्यार्थी व  शिक्षकगण मौजूद रहे। यह कार्यक्रम डॉ राकेश धीमान, डीन छात्र कल्याण विभाग की देख रेख पूर्ण हुआ। मंच संचालन शिक्षक ऑंड्रिला, शिक्षक नीरज तनेजा और विद्यार्थी सीनम व साक्षी द्वारा किया गया ।

Enquire Now