ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय में गत दिवस मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्विद्यालय के चांसलर डॉ पुनित गोयल तथा प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल ने इस अवसर खुशी ज़ाहिर की तथा प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। चांसलर डॉ पुनित गोयल ने कहा की लॉ विभाग के विधार्थियो को हमेशा सत्य का साथ देते हुए अपने काम को इमानदारी के साथ करना चाहिए। चांसलर डॉ पूनम गोयल ने विधार्थियो को संबोधित करते हुए कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा विधार्थियो को विशेष विषयों से रूबरू होने का मोका मिलता है। इसमें देश-भर के 12 लॉ कॉलेज और विश्वविद्यालयों के विधार्थियो ने ऑनलाइन त्तथा ऑफलाइन माध्यम से हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस का शुभारंभ मुख्यातिथि एडवोकेट रीटा नागपाल जिला बार एसोसिएशन,हिसार द्वारा किया गया और डॉ आनंद पांडे डायरेक्टर लीगल एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया न्यू दिल्ली और एडवोकेट उर्वशी शर्मा साकेत कोर्ट दिल्ली ने कार्यक्रम में जज की भूमिका निभाई। इसी के साथ द्वितीय दिवस में वरिष्ठ अधिवक्ता. पी. के. संधीर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसी कड़ी में वशिष्ठ अतिथि के रूप में एडवोकेट विनय बिश्नोई, एडवोकेट दविंद्र ग्रोवर, एडवोकेट संदीप बोरा, एडवोकेट निशांत जिंदल , एडवोकेट आदित्य सिंह मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विश्विधालियो के लीगल स्टीडी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 2 दिवस के लिए आयोजित की गई और हर दिवस में 2 चरण में ही प्रतियोगिता करवाई गई । विश्विद्यालय के कुलपति डॉ एन पी कौशिक , प्रतिकुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने सभी कॉलेज से आए विद्यार्थियो को बधाई दी और यह भी बताया की मूट कोर्ट के माध्यम से विद्यार्थी सफल अधिवक्ता बन सकते है। प्रथम चरण में 12 टीमों ने भाग लिया । जिनमे से सेमी फाइनल के लिए 4 टीमों को चयनित किया गया, जिसमे से 2 टीमों ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पर बीआरसीएम कॉलेज, बहाल की टीम और रनर अप टीम ( द्वितीय स्थान) सी आर लॉ कॉलेज, हिसार ने प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता मंच के माध्यम से चलाई गई जिसमे मेन ऑडिटोरियम में प्रतियोगिता के संचालक लीगल सल के डिपार्टमेंट हेड एडवोकेट नीरज तनेजा तथा मंच संचालन एडवोकेट ज्योति कमल हांडा की देखरेख में किया गया ।
इस प्रतियोगिता को एडवोकेट केशव, एडवोकेटकाजल वाधवा, एडवोकेट रोहित, एडवोकेट कुश, एडवोकेट आहूजा , एडवोकेट ज्योति श्रोकंद, एडवोकेटआदित्य और एडवोकेट तरनजीत कौर की पूरी टीम द्वारा सफल बनाया गया। इस कार्यक्रम में लीगल स्टडीज स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता की तैयारी पिछले 3 महीनों से की जा रही थी। प्रतियोगिता में प्रतिभागियो ने अपनी पिछले 2 महीने की मेहनत तथा तैयारियो को प्रदर्शित किया। विश्विद्यालय में आए हुए अथितियों ने विश्विद्यालय प्रबंधन की सराहना की ओर कहा की ओ.एस.जी.यू इस मूट कोर्ट की सहायता से अच्छे से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहा है।