ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय, हिसार के हेल्थ सांइस विभाग के विद्यार्थियों का सर्वेश हॉस्पिटल में एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और बताया की इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों के ज्ञान में इज़ाफा होता है और उन्हें थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल वर्क की नॉलेज भी प्राप्त होती है, ताकि विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर के अपनी फील्ड में माहिर बन सके। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियो को उनके विषय से संबंधित संपूर्ण जानकारी दिलवाना था। ओ.एस.जी.यू और सर्वेश हॉस्पिटल के द्वारा 26 जुलाई को एक निःशुल्क सामान्य एवं स्त्री रोग जाँच कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमे विश्विद्यालय के अधिकारियो और आस पास के गावों के लोगो का मुफ़्त चैकअप किया जाएगा। कैंप का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा। विश्विद्यालय के कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक और प्रति-कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने इस शैक्षणिक भ्रमण का हिस्सा बने विद्यार्थियों को प्रेरित किया की वह हमेशा अपने कार्य को मेहनत और लगन के साथ करें और अपने माता पिता, राज्य और देश का नाम रौशन करें। सर्वेश हॉस्पिटल के डॉ उदित चौधरी की देख रेख विद्यार्थियों का यह शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया और उन्होंने विद्यार्थियों को पूरी जानकारी दी। विद्यार्थियों ने ओ.एस.जी.यू प्रबंधन और सर्वेश हॉस्पिटल के चेयरमैन उमेश कालरा और सीनियर मैनेजर पुनीत वाधवा का धन्यवाद किया जिनके सहयोग से ये भ्रमण सफल हो पाया। इस भ्रमण के संचालक डॉ कमल ढांडा, राधे सोलंकी और रेडियोलॉजी इंचार्ज सचिन चावला रहे।