ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय में गत दिवस 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक राज्यस्तरीय प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के 15 जिलों से लगभग 500 स्कूलों के 638 चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 3 चरण आयोजित किए गए। पहले चरण में लगभग 15000 विद्यार्थियों में से उतीर्ण होने वाली टीम को सेमीफाइनल में जगह दी गई। सेमीफाइनल में जीतने वाली 10 टीमों को फाइनल चरण में जगह दी गई। पहले और सेमीफाइनल में विद्यार्थियों के पाठयक्रम से सम्बंधित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए तो वहीं फाइनल चरण के बजर राउंड में प्रतिभागियों से विभन्न प्रश्न पूछे गए। बजर राउंड में 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें पांच चरणों को पार करते हुए, फाइनल चरण में मोहित व वीरेंद्र (एसडी सेंनियर सेकेंडरी स्कूल, नरवाना जींद) की टीम प्रथम , कुसुम व संध्या ( आदर्श भारती इंटरनेशनल स्कूल सिंथला, फतेहबाद) की टीम द्वितीय और अनिल व लोकेश सैनी ( पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़ाव चौक , हिसार) की टीम तृतीय स्थान पर आई। विजेता टीमों को विश्वविद्यालय के चांसलर ड़ॉॅ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर ड़ॉॅ पूनम गोयल ने बधाई दी। चांसलर तथा प्रो चांसलर ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं शैक्षिक गतिविधियों का ही हिस्सा हैं। इन गतिविधियों से विद्यार्थियों के ज्ञान में इजाफा होता है साथ में विद्यार्थियों के आत्मविशवास में भी बढ़ोतरी होती है। श्री जयवीर यादव, एचसीएस (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, हिसार) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर अपने सम्बोधन में कह ,मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर अपने सम्बोधन में कहा की ओएसजीयू 12वीं कक्षा के प्रतिभावान छात्रों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका हर साल देती है, इस पहल के लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी की प्रभावी कार्यशैली की सरहाना की। आए हुए विद्यार्थियों को किताबें पढ़ने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि में रूप में मौजूद श्री राजेश कोथ, एचसीएस (सिटी मजिस्ट्रेटए हिसार) ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को संबोधित करते हुए कहा की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कर ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों के भिविष्य को उज्जवल बनाने में अपना योगदान दे रही है और विद्यार्थियों को अख़बार पढ़ने के लिए प्रेरित किया। विजेता टीमों को आए हुए अतिथियों तथा कुलपति डॉॅ एन. पी. कौशिक व प्रति-कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने बधाई दी । प्रथम विजेता टीम को 2 टेब, दूसरी टीम को 2 स्पोर्टस साइकिल तथा तीसरी टीम को 2 स्मार्ट वॉच से सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस दौरान छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। चांसलर तथा प्रो चांसलर ने सचिन काजल, मेवा सिंह, हिमानी खोखा और पूरी मार्केटिंग टीम को बधाई दी। इस कार्यक्रम के संचालक डॉ महेंद्र पूनिया, डॉ राकेश धीमान, और एडवोकेट नीरज तनेजा रहे । प्रतियोगिता मे नीरज तनेजा ने क्विज मास्टर की भूमिका अदा करी और हिमानी खोखा ने मंच का संचालन किया।