ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी (ओएसजीयू) की रिगालिया स्पर्धा में नरवाना के प्रतिभागी प्रथम, भिवानी के द्वितीय एवं मंडी आदमपुर के तृतीय स्थान पर रहे
ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा उभारने के उद्ेश्य से आयोजित की गई रिगालिया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 210 विद्यालयों की टीम ने शिरकत की। इस क्विज़ स्पर्धा में नरवाना के एस. डी. कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थी महक व आंचल विजेता रहे। भिवानी के मुंढाल खुर्द के एडवांस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रश्मि व संजू द्वितीय एवं हिसार के मंडी आदमपुर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लोकेश व नरेश तृतीय स्थान पर रहे। मुख्यातिथि ओम ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर डॉ. एस. के. अरोड़ा, ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. पुनीत गोयल, प्रो चांसलर डॉ. पूनम गोयल व वाइस चांसलर प्रो. एन. पी. कौशिक ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रथम विजेता दोनों विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी व स्मार्ट फोन, द्वितीय दोनों विजेताओं को दो साइकिल एवं तृतीय विजेताओं को स्मार्ट घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
विभिन्न विद्यालयों में टेस्ट लेने के उपरांत चुने गए विद्यार्थियों ने ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में तीन चरणों पर आधारित रिगालिया स्पर्धा में हिस्सा लिया। प्रथम व द्वितीय चरण के विजेता प्रतिभागियों ने अंतिम चरण में सामान्य ज्ञान, भूगोल, खेल, ऑडियो विज्युल एवं एब्रिवेशन पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विशाल धनखड़ उपस्थित रहे।
प्रथम – ट्रॉफी, दो स्मार्ट फोन एवं प्रशस्ति-पत्र (महक व आंचल)
एस. डी. कन्या महाविद्यालय, नरवाना
द्वितीय – दो साइकिल एवं प्रशस्ति-पत्र (रश्मि व संजू)
एडवांस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुंढाल खुर्द, भिवानी
तृतीय – दो स्मार्ट घड़ी एवं प्रशस्ति-पत्र (लोकेश व नरेश)
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंडी आदमपुर, हिसार