ओ.एस.जी.यू. में धूम-धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

ओ.एस.जी. यू. में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
August 15, 2024
ओ.एस.जी. यू. ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
September 8, 2024

ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल के नेतृत्व में विश्विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज़ मां सरस्वती वंदना व गणेश वंदना के साथ हुआ । विश्विद्यालय के चांसलर डा पुनीत गोयल ने सभी को संबोधित करते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी बताई और उनके द्वारा बताए पद कमलों पर चलने की अपील कर सबका मार्गदर्शन किया।   प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल ने सभी को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी और प्रोग्राम में मौजूद महिला शिक्षकों को ख़ास बधाई दी की वो अपने परिवार को देखभाल करते हुए समाज को शिक्षित करने का काम कर रहे है। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री ओम प्रकाश निम्बिवाल (उप सचिव, एचबीएसई, हरियाणा) और वशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री पी.एस.नरवाल (डीईओ, हिसार) मौजूद रहे। उन्होंने सभी शिक्षकों को बधाई दी और शिक्षक और शिष्य की रिश्ते पर प्रकाश डाला। इस प्रोग्राम में हरियाणा के अलग अलग शहरों से लगभग 93 शिक्षकों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए समान्नित किया । शिक्षको ने अपनी ज़िंदगी के गुरु और शिष्य से संबंधित ख़ास पलो को सांझा किया। विश्विद्यालय के कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा की शिक्षक विद्यार्थियो को शिखर तक ले जाने का काम करते है। श्री कृष्ण, आचार्य चाणक्य और स्वामी विवेकानंद के जीवन से संबंधित उदाहरण देकर सभी को प्रेरित किया। प्रति-कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने प्रोग्राम में मौजूद सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा की शिक्षक को हमेशा निस्वार्थ भाव से विद्यार्थियो को शिक्षित करते हुए अपने दायित्व को निभाना चाहिए। उन्होंने बताया की शिक्षक ही किसी व्यक्ति के सफल जीवन की नींव को मज़बूत बनाने का कार्य करते है। इस प्रोग्राम में ओ.एस.जी.यू के सभी विभागों के डीन, शिक्षक और अधिकारी उपस्थित हुए और अपने अपने शिक्षको को नमन किया। कार्यक्रम में मंच संचालन ऐडवोकेट नीरज तनेजा और शिक्षक ऑंड्रिला ने किया

Admission Enquire