हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएच), महेंद्रगढ़ में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘स्पंदन-2025’ में ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय के ललित कला विभाग के विद्यार्थियों ने अपनी कला की बेहतरीन छाप छोड़ते हुए मेंहदी में प्रथम, क्ले मॉडलिंग में प्रथम और ऑन दी स्पॉट पेंटिंग में द्वितीय और कोलॉज में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस खुशी के अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पुनम गोयल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सफलता केवल डिग्री प्राप्त करने से नहीं मापी जा सकती, यह तब प्राप्त होती है जब विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सकें। खास बात यह भी है कि एक महीने की अवधि में विद्यार्थियों ने तीन प्रतिष्ठित आयोजनों और संस्थानों में खिताब जीते हैं। यह विश्वविद्यालय के लिए काफी गर्व की बात है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक, प्रति-कुलपति डॉ राजेंद्र सिंह छिल्लर ने विजेता विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप बधाई के पात्र है, अपने आपकी दिन रात की मेहनत के बदले आज ये मुकाम हासिल किया है। इसी के साथ अन्य विद्यार्थियों को प्रोसहित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों को शिक्षा के अलावा समग्र विकास के अवसर प्रदान करते हैं और ओम स्टर्लिंग ग्लोबल विश्विद्यालय इसी तरह विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में सक्षम बनाने में सहयोग करता रहेगा। ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बीना दीक्षित ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने इस प्रतिस्पर्धा के लिए काफी मेहनत की और देवेन्द्र ने मेंहदी में प्रथम, पुनीता ने क्ले मॉडलिंग में प्रथम और जिया गुप्ता ने ऑन दी स्पॉट पेंटिंग में द्वितीय स्थान व कोलॉज में विक्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है, इस लिए पूरा ओ.एस.जी.यू परिवार बधाई के हकदार है।